झारखंड के खिलाफ SMAT फाइनल में क्यों नहीं खेले युजवेंद्र चहल? Yuzi ने बताई ये बड़ी वजह

Updated: Fri, Dec 19 2025 00:07 IST
Image Source: X

गुरुवार (18 दिसंबर) को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में झारखंड के खिलाफ हरियाणा की प्लेइंग इलेवन से युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी ने सभी को हैरान कर दिया था। अब खुद चहल ने इस पर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं।

युजवेंद्र चहल ने एक्स पहले ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से वह काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने लिखा कि वह फाइनल खेलना चाहते थे, लेकिन स्वास्थ्य ने साथ नहीं दिया।

चहल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले हरियाणा टीम को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि बीमारी ने उनकी सेहत पर गहरा असर डाला है। बता दें, चहल 30 नवंबर को हैदराबाद के खिलाफ ग्रुप मैच के बाद से ही घरेलू क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं।

हालांकि, चहल ने अपनी वापसी की कोई तय तारीख नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वापसी कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि चहल अगस्त 2023 के बाद से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं और फिल्हाल वापसी की राह देख रहे हैं। वहीं, आईपीएल की बात करें तो युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से पहले ही आईपीएल 2026 के लिए रिटेन कर लिया था। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था, ऐसे में चहल से फ्रेंचाइजी को अगले सीजन भी बड़ी उम्मीदें होंगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मुकाबले की बात करें तो झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। ईशान किशन ने 49 गेंदों में 101 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों में 81 रन बनाए। 263 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में हरियाणा की टीम 193 रन पर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें