आखिर क्यों सारा तेंदुलकर के नाम से शुभमन गिल को चिढ़ा रहे हैं फैंस? जानें रिश्ते का सच

Updated: Fri, Feb 03 2023 18:05 IST
Shubman Gill Sara Tendulkar

शुभमन गिल (Shubman Gill) सुर्खियों में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट में 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेलकर फैंस का ध्यान खींचा है। शुभमन गिल के इस प्रदर्शन के बाद फैंस महान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के नाम से उन्हें चिढ़ा रहे हैं। आखिर इस रिश्ते में कितनी सच्चाई है इसको डिटेल में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल का नाम ट्रेंड होता है-

पहला कारण- सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को बधाई दी थी जिसके जवाब में गिल ने उन्हें शुक्रिया कहा था। हालांकि, इस बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या के कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा था हार्दिक ने सारा और शुभमन के कमेंट सेक्शन में सारा की तरफ से शुभमन गिल को जवाब देते हुए लिखा, 'सारा की तरफ से बहुत ज्यादा शुक्रिया।'

दूसरा कारण- सोशल मीडिया पर सेलेब्स एक दूसरे को फॉलो करें तो इस बात में कोई हर्ज नहीं है। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की दोनों बहनों को फॉलो करती हैं। शुभमन की दोनों बहनों सेहनिल गिल व सिमरत गिल को फॉलो करने ने इस बात को हवा दी कि हो ना हो इनके बीच अफेयर की खबरों में कहीं ना कहीं सच्चाई छिपी है।

तीसरा कारण- ये वाक्या आईपीएल 2020 का है। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए एक मैच की क्लिप सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई थी। इस क्लिप में शुभमन गिल डाइव लगाने का प्रयास करते हुए दिख रहे थे। सारा ने गिल के इस वीडियो को स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल वाली इमोजी पोस्ट की थी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा

बता दें कि शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के अलावा सोनम बाजवा जैसे फेमस सेलेब्स के साथ भी जुड़ चुका है। खबरों की मानें तो फिलहाल शुभमन गिल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। दोनों को एकसाथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है जिसने इस खबर को हवा दी है कि शुभमन सारा तेंदुलकर के साथ नहीं बल्कि सारा अली खान के साथ रिश्ते में हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें