गुवाहाटी टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही क्यों खेला जाएगा? ये है सबसे बड़ी वजह

Updated: Fri, Nov 21 2025 17:14 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कल यानि 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि इस मैच की टाइमिंग नॉर्मल टेस्ट मैचों के मुकाबले थोड़ी सी अलग होगी। दरअसल, शहर में जल्दी सूरज डूबने की वजह से ऑर्गनाइज़र को पुराने शेड्यूल पर फिर से सोचने पर मजबूर होना पड़ा है, जिससे मैच में एक अनोखा ट्विस्ट आ गया है।

ये मैच बरसापारा स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला मेन्स टेस्ट होगा, जिसमें न सिर्फ़ बैट और बॉल से स्किल्स का टेस्ट होगा, बल्कि खिलाड़ियों को दिन की रोशनी के खिलाफ़ रेस लगाने का चैलेंज भी मिलेगा। भारत के सुदूर पूर्व में मौजूद, गुवाहाटी में देश के ज़्यादातर दूसरे क्रिकेटिंग वेन्यू की तुलना में सूरज काफी पहले डूब जाता है। खराब रोशनी की वजह से खेलने के समय के नुकसान को कम करने के लिए, अधिकारियों ने मैच के रूटीन में एक ऐसा बदलाव किया है जो पहले कभी नहीं हुआ, जिसमें लंच और टी सेशन का क्रम बदल दिया गया है।

भारत में टेस्ट के लिए एक अनोखे कदम में, खेल सुबह 9:00 बजे शुरू होगा, जिसमें पहला सेशन सुबह 11:00 बजे तक चलेगा। लंच के बजाय, खिलाड़ी सुबह 11:00 बजे से 11:20 बजे तक टी के लिए ब्रेक लेंगे, जिसके बाद दोपहर 1:20 बजे तक दूसरा सेशन होगा। इसके बाद दोपहर 1:20 से 2:00 बजे तक लंच होगा, जिसके बाद फ़ाइनल सेशन के लिए खेल फिर से शुरू होगा जो शाम 4:00 बजे खत्म होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस बदले हुए शेड्यूल का मकसद पूरे दिन ज़्यादा से ज़्यादा नेचुरल लाइट लाना है, ताकि शाम को कोई दिक्कत न हो। ये बदलाव भारत के नॉर्थ-ईस्ट और ईस्टर्न इलाकों में हुए रणजी ट्रॉफ़ी मैचों में पहले देखे गए ऐसे ही इंतज़ामों के बाद किया गया है। वहीं, इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। गिल इस टेस्ट बाहर हो गए हैं जिसका मतलब ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, शुभमन गिल की जगह साईं सुदर्शन को टीम में जगह दी जा सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें