IND vs PAK: फाइनल में पाकिस्तान को हराएगी टीम इंडिया, देखें ये पांच बड़े आंकड़े

Updated: Sat, Jun 17 2017 19:22 IST
भारत बनाम पाकिस्तानभारत बनाम पाकिस्तान ()

15 दिन तक चला क्रिकेट का महासंग्राम फाइनल टक्कर तक पहुंच गया है जहां रविवार को ओवल में भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। भारत ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं पाकिस्तान ने भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद सबको चौंकाते हुए दमदार वापसी की और मेजबान इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा। इस महामुकाबले से पहले जानिए भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

# भारत औऱ पाकिस्तान के बीच अब तक 128 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान जीत के मामले में भारत से बहुत आगे हैं। दोनों की टक्कर में पाकिस्तान ने 72 और भारत ने 52 मैच जीते हैं। जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे हैं।

# आईसीसी के टूर्नामेंट में 15 बार दोनों की टक्कर हुई है। जिसमें 13 बार टीम इंडिया और सिर्फ 2 बार पाकिस्तान को जीत मिली है। (भारत की जीत में 2007 वर्ल्ड टी20 मे हुआ बॉल आउट भी शामिल है। आईसीसी वन डे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में से 8 मे जीत हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप में हुए पांच मैचों में पाकिस्तान को हार मिली है। पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी में मात दी है 2004 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में।

 

# भारत और पाकिस्तान के बीच ग्लोबल टूर्नामेंट में दो बार फाइनल मैच हुए हैं। एक 2007 वर्ल्ड टी20 मे जब भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 रन से हराया था। इसके अलावा 1985 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट में, लेकिन यह आईसीसी टूर्नामेंट नहीं था। इसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट कसे रौंदा था। भारत ने इन दोनों टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप स्टेज के मैच में भी पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है।

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

# टीम इंडिया सबसे ज्यादा चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है, जो कि एक रिकॉर्ड है। 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली थी जबकि 2002 में उसे श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करनी पड़ी थी। इसके बाद 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना औऱ अब 2017 में टक्कर पाकिस्तान से है। पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है।    PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

 

# 2011 की शुरूआत से आईसीसी वर्ल्ड इवेंट्स में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसके बाद से भारत ने 34 मैचों में जीत हासिल की और 7 में उसे हार मिली है। जबकि बाकी टीमें इस मामले में बहुत पीछे हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड हैं। कीवी टीम ने 21 मैच जीते हैं और 12 मे हार मिली है। 2011 के बाद आईसीसी ने 2011 वर्ल्ड कप औऱ 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की है और 2014 वर्ल्ड कप टी20 के फाइनल और 2016 वर्ल्ट टी20 के सेमीफाइनल में पहुंची है। सौरभ शर्मा

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें