टीम इंडिया से बाहर क्यों हैं शमी? BCCI अधिकारी ने खोल दी पूरी कहानी, बोले- सलेक्टर्स तो उन्हें लेने को ‘बेकरार’ थे

Updated: Mon, Nov 10 2025 21:34 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी पिछले कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी साल मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उनका किसी भी फॉर्मेट में चयन नहीं हुआ है। हालांकि वह रणजी ट्रॉफी में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी नजरअंदाज कर दिया गया। इससे उनके टीम में वापसी को लेकर सवाल और भी बढ़ गए हैं।

शमी सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि टीम मैनेजमेंट उनसे कोई बातचीत नहीं कर रहा और उन्हें यह भी नहीं बताया जा रहा कि उन्हें चुनने पर विचार क्यों नहीं हो रहा। लेकिन अब एक रिपोर्ट ने इस बयानबाज़ी को उलटकर रखा दिया है। रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि शमी पूरी सच्चाई नहीं बता रहे।

जी हाँ, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI अधिकारी का कहना है कि चयन समिति और BCCI के सपोर्ट स्टाफ लगातार शमी से संपर्क में थे। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए तो सलेक्टर्स शमी को टीम में शामिल करने के लिए बेहद उत्साहित थे, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ज्यादा मैच नहीं खेल सकते थे। ऐसे में इंग्लिश कंडीशंस में शमी जैसा अनुभवी पेसर किसी भी टीम के लिए बड़ा हथियार होता।

अधिकारी ने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखकर शमी से कहा गया था कि वह इंडिया A और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाले टूर मैच में हिस्सा लें, ताकि यह जांचा जा सके कि उनकी रेड-बॉल फिटनेस और वर्कलोड कैसा है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक शमी ने खुद जवाब दिया कि वह अभी वर्कलोड नहीं उठा पाएंगे और उन्हें इस असाइनमेंट के लिए न चुना जाए।

वहीं, BCCI अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि “शमी से कई बार चयन समिति और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की टीम ने बातचीत की। खेल विज्ञान विभाग के पास उनके मेडिकल रिपोर्ट भी हैं और यह भी आकलन किया गया कि उनका शरीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भार उठा पाएगा या नहीं। इसलिए यह कहना कि उनसे कोई बात नहीं हुई, पूरी तरह सही नहीं है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि घरेलू सर्किट में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है। बंगाल की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले तीन मैचों में उन्होंने 93 ओवर फेंककर 15 विकेट चटकाए। अब सवाल यह है कि शमी की अगली वापसी कब होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है, लेकिन मौजूदा हालात देखकर लगता है कि सिलेक्शन की राह उनके लिए आसान नहीं रहने वाली।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें