आखिर कैलिस ने क्यों शेव की आधी दाढ़ी और आधी मूंछ?

Updated: Fri, Nov 29 2019 16:06 IST
twitter

29 नवंबर।  नई दिल्ली| दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस इन दिनों अजीबोगरीब स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। कैलिस ने अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करा ली है। कैलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह आधी दाढ़ी और आधी मूंछ में दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस तस्वीर ने उनके फैन्स को चौंका दिया है।

कैलिस ने हालांकि अपनी इस स्थिति को साफ कर दिया है। कैलिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह अगले कुछ दिनों तक इसी रूप में नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने 'सेव द राइनो' चैलेंज स्वीकार किया है।

कैलिस के मुताबिक उनके देश में राइनोज की संख्या तेजी से घट रही है और इन्हें बचाने के लिए एक अभियान चलाया गया है, जिसके तहत जो इस चैलेंज को स्वीकार करेगा और इस अभियान का साथ देगा, उसे अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करानी होगी।

कैलिस को विश्व क्रिकेट के महानतम हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। कैलिस ने अपने देश के लिए 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन और 292 विकेट, 328 वनडे मैचों में 11,579 रन और 273 विकेट तथा 25 टी-20 मैचोंे में 666 रन और 12 विकेट लिए हैं।

कैलिस के नाम टेस्ट मैचों में 45 शतक हैं और वह सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (51) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें