रोहित-विराट के बिना बिखर गई इंडियन टीम, वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे 6 विकेट से जीता

Updated: Sun, Jul 30 2023 10:56 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में बीते शनिवार (29 जुलाई) को खेला गया था जिसे मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इसी के साथ अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। यानी अब जो भी टीम सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला जीत जाएगी वह मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

रोहित-विराट के बिना घुटने पर दिखी भारतीय टीम

दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया था। टीम मैनेजमेंट दूसरे खिलाड़ियों को मैदान पर समय बिताने का मौका देना चाहती थी जिस वजह से यह फैसला लिया गया। लेकिन इस मुकाबले में विराट और रोहित के बिना भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आई। सिर्फ ईशान किशन ही एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने भारतीय टीम के तीन-तीन विकेट झटके और मेहमान टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रन बनाकर ही सिमट गई।

कप्तान शाई होप का गरजा बल्ला

कैरेबियाई कप्तान शाई होप ने एक बार फिर टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। होप ने 80 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 63 रन  बनाए। होप के अलावा कीसी कार्टी ने भी नाबाद 48 रन की पारी खेली। हरफनमौला खिलाड़ी काइल मेयर्स ने भी अहम 36 रन बनाए।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने भी एक विकेट अपने नाम किया, लेकिन टीम का दूसरा कोई भी गेंदबाज सफलता प्राप्त करने में नाकाम रहा जिस वजह से कैरेबियाई टीम ने आसानी से 182 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें