IPL 2018: केन विलियमसन ने खोला राज, सनराइजर्स हैदराबाद इस वजह से मिली जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
wicket was good for batting says kane williamson (हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और शिखर धवन ©IANS)

नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली नौ विकेट की शानदार जीत के बाद कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 128) के पहले आईपीएल शतक पर शिखर धवन (नाबाद 92) और कप्तान विलियमसन (नाबाद 83) ने दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी पर पानी फेरते हुए गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संक्सरण के एक मैच में हैदराबाद को नौ विकटों से जीत दिलाई। हैदराबाद ने इस जीत के साथ ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

 

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, "बल्ले के साथ रणनीतियों का क्रियान्वयन करना शानदार रहा। हमने उन्हें एक अच्छे स्कोर पर रोक दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से मुश्किल रहता है। पहली पारी की पहले हाफ के बाद हमने सोचा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल है लेकिन पंत ने एक लाजवाब पारी खेली तब पता चल गया कि विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है।" 

कप्तान ने कहा, "बाद में हल्की ओस भी पड़ने लगी जिससे बल्लेबाजी आसान होती चली गई। जब आप 180 के लक्ष्य का पीछा करते हैं तो स्कोरबोर्ड का दबाव रहता ही है। हम इस दबाव को अपने ऊपर से हटाने की कोशिश कर रहे थे। कुछ मुश्किल समय भी आए लेकिन शिखर ने अच्छी पारी खेली। "

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें