IND vs SA 5th T20I: क्या हो पाएगा 5वां टी-20 मैच या होगा रद्द? जानिए क्या है अहमदाबाद का AQI?
लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो जाने के बाद क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों में काफी निराशा देखने को मिली। घना कोहरा, बेहद खराब विजिबिलिटी और खतरनाक स्तर की वायु गुणवत्ता ने मैच को नामुमकिन बना दिया। अब जब सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है, तो स्वाभाविक रूप से सभी की नज़र मौसम और हवा की स्थिति पर टिकी हुई है।
पांचवां टी-20 मैच आज यानि शुक्रवार शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अच्छी बात ये है कि लखनऊ की तुलना में अहमदाबाद की परिस्थितियां आम तौर पर बेहतर और ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती हैं। ये मैदान हाई-स्कोरिंग मुकाबलों और अच्छे विजिबिलिटी के लिए जाना जाता है। फिलहाल भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है। एक मुकाबला पहले ही रद्द हो चुका है, जिससे भारत अब ये सीरीज हार नहीं सकता है।
हालांकि, साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच अब भी अहम है क्योंकि वो सीरीज़ को ड्रॉ कर सम्मानजनक तरीके से दौरे का अंत करना चाहेंगे। लखनऊ में रद्द हुए मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को मास्क पहने देखा गया था, जिसके बाद अहमदाबाद की हवा की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई। फिलहाल अहमदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “मॉडरेट” से “अस्वास्थ्यकर” की श्रेणी में है। हाल के दिनों में AQI लगभग 140 से 170 के बीच रहा है।
कुछ रिपोर्ट्स में PM2.5 और PM10 स्तर बढ़ने की बात कही गई है, लेकिन फिर भी स्थिति इतनी खराब नहीं है कि मैच प्रभावित हो। सबसे राहत की बात ये है कि अहमदाबाद का प्रदूषण स्तर लखनऊ से काफी कम है। लखनऊ में AQI 490 के आसपास पहुंच गया था, जिसे खतरनाक माना जाता है और इसी वजह से मैच रद्द करना पड़ा। इसके मुकाबले अहमदाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहतर है और विजिबिलिटी पर कोई गंभीर असर पड़ने की संभावना नहीं है। मौसम की बात करें तो शुक्रवार को अहमदाबाद में हालात क्रिकेट के लिए अनुकूल रहने की उम्मीद है।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मैच के समय आसमान साफ रहेगा। तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जो खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आरामदायक रहेगा। बारिश या घने कोहरे का कोई अनुमान नहीं है। हालांकि, रात के समय हल्की ओस पड़ सकती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को थोड़ी मदद मिल सकती है।