क्या भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में खेलेंगे Kagiso Rabada? बॉलिंग कोच ने दी बड़ी अपडेट

Updated: Thu, Nov 20 2025 18:16 IST
Image Source: Google

Kagiso Rabada Injury Update: गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका की नज़रें तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा की फिटनेस पर टिकी हैं। ईडन गार्डन्स टेस्ट से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें पसली में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्होंने पहला मैच मिस किया। अब साउथ अफ्रीका के बॉलिंग कोच के मुताबिक टीम मैनेजमेंट उनकी चोट पर नज़दीकी नज़र रख रहा है और रबाडा की उपलब्धता पर फैसला अगले 24 घंटे में लिया जाएगा।

भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने वाली साउथ अफ्रीका टीम अब शनिवार(22 नवंबर) से गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे मैच की तैयारी में जुटी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या टीम के प्रीमियर पेसर कागिसो रबाडा प्लेइंग इलेवन में वापसी कर पाएंगे। रबाडा को ईडन गार्डन्स टेस्ट से पहले एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया। उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद प्रोटियाज ने 30 रन से शानदार जीत दर्ज की थी।

टीम के बॉलिंग कोच पीट बोथा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रबाडा की फिटनेस पर लगातार नज़र रखी जा रही है और उनके खेलने पर आखिरी फैसला अगले 24 घंटे में होगा।

कोच बोथा ने कहा, “हम रबाडा की फिटनेस मॉनिटर कर रहे हैं और अगले 24 घंटे में फैसला लेंगे। पिच को अच्छा बैटिंग ट्रैक बताया जा रहा है, लेकिन घास रहेगी या नहीं इससे बहुत फर्क पड़ेगा।”

वहीं, पहले टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले स्पिनर साइमन हार्मर की फिटनेस को लेकर भी चर्चा थी, लेकिन कोच ने साफ कर दिया कि वो पूरी तरह फिट हैं और अगर विकेट कोलकाता जैसा साथ देगी, तो वे फिर से भारतीय लेफ्ट-हैंडर्स के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

अब नज़रें इसी पर टिकी हैं कि रबाडा की वापसी होती है या नहीं, क्योंकि गुवाहाटी टेस्ट न सिर्फ सीरीज के लिए, बल्कि साउथ अफ्रीका की भारत में 25 साल की टेस्ट सीरीज सूखे को खत्म करने की कोशिश के लिए भी बेहद अहम है।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम: टेम्बा बवुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरज़ी, जुबैर हम्ज़ा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेयनन, लुंगी एनगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें