क्या मोहम्मद शमी की फिर होगी टेस्ट में वापसी? बड़ा अपडेट आया सामने, लेकिन करना होगा यह काम

Updated: Mon, Aug 11 2025 20:21 IST
Image Source: Google

Mohammed Shami's Test comeback: टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई एक सूत्र के मुताबिक, शमी के चयन का फैसला पूरी तरह उनकी फिटनेस और आगामी घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर रहने के बाद अब नज़रें इस बात पर हैं कि क्या वो एक बार फिर लाल गेंद से मैदान में जलवा दिखा पाएंगे।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आखिरी बार शमी जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में खेले थे, जहां उन्होंने दोनों पारियों में 2-2 विकेट लिए थे, लेकिन टीम को 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर उन्हें आराम दिया गया और फिर चोट के कारण वो साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी सीरीज़ से बाहर रहे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने द टेलीग्राफ से बातचीत में साफ किया कि शमी को फॉर्म की वजह से नहीं, बल्कि फिटनेस की समस्या के चलते इंग्लैंड सीरीज़ में नहीं चुना गया था। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि सिलेक्टर्स ने उनसे बात भी की थी, लेकिन शमी ने खुद अपने फिट होने पर भरोसा नहीं जताया। सूत्र के मुताबिक, उनका टेस्ट करियर अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन वापसी उनकी फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगी, खासकर 28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर।

ऐसे में शमी अगर ईस्ट ज़ोन के लिए कप्तान ईशान किशन की अगुवाई में अच्छा खेल दिखाते हैं, तो उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में मौका मिल सकता है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, एशिया कप की बात करें तो आईपीएल 2025 में उनके टी20 प्रदर्शन ने काफि निराश किया और बीसीसीआई भी अब ऐसे गेंदबाज़ की तलाश में है, जिसमें अगले 7-8 साल खेलने की क्षमता हो, न कि ऐसे खिलाड़ी की जो जल्द ही 35 साल के होने वाले हैं। फिलहाल शमी की एशिया कप 2025 में खेलने की संभावना बेहद कम है, और वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में भी उनका खेलना पूरी तरह उनकी फिटनेस टेस्ट पास करने और दलीप ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन पर टिका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें