AUS vs SL: विल पुकोवस्की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से हुए बाहर,वजह है बहुत हैरान करने वाली

Updated: Fri, Feb 01 2019 22:55 IST
Twitter

कैनबरा, 1 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। पुकोवस्की अब मेलबर्न लौटेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। 

पुकोवस्की को श्रीलंका के साथ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके साथ कुछ सेहत से जुड़ी समस्याएं थीं, इसलिए टीम प्रबंधन ने अब उन्हें वापस घर भेजने का फैसला किया है। 

20 वर्षीय पुकोवस्की मस्तिष्काघात से पीड़ित रह चुके हैं। फरवरी 2017 में प्रथम श्रेणी के पदार्पण मैच के दौरान एक गेंद पुकोवस्की के सिर पर लगी थी। इसके बाद वन डे कप में भी उन्हें इस तरह की एक चोट का सामना करना पड़ा था। मार्च 2018 में भी सीन एबॉट की गेंद उनके सिर पर लगी थी जिसके बाद मेडिकल स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर लेकर गए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें