क्या विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलेंगे विराट और रोहित? शुभमन गिल ने बताया पूरा सच

Updated: Sun, Oct 26 2025 11:44 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को नौ विकेट से जीत दिला दी। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल बने हुए हैं क्योंकि वर्ल्ड कप अभी भी 2 साल दूर है।

सिडनी वनडे में रोहित ने 121 और कोहली ने 74 रन बनाए, दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 168 रन की पार्टनरशिप की, जिससे भारत को आसान सी जीत हासिल करने में मदद मिली। इस जीत के बाद जब इंडिया के वनडे कैप्टन शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछा गया तब गिल ने इशारा किया कि सीनियर प्लेयर्स को ज़्यादा मैच प्रैक्टिस की ज़रूरत हो सकती है और दिसंबर 2025 में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंट में वो हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं।

जब गिल से पूछा गया कि क्या टीम मैनेजमेंट ने डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके भविष्य के बारे में बात की है, तो उन्होंने कहा, “अभी, हमने कोई बातचीत नहीं की है। साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के लिए ज़्यादा गैप नहीं बचा है। साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के बीच थोड़ा गैप है। साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के बाद हम बातचीत करेंगे और हम तय करेंगे कि प्लेयर्स को कैसे टच में रखा जाए।”

Also Read: LIVE Cricket Score

सेलेक्टर्स के चेयरमैन अजीत अगरकर ने पहले इस बात पर ज़ोर दिया था कि सेंट्रली-कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स को जब भी शेड्यूल ठीक हो, अपनी स्टेट टीमों के लिए खेलना चाहिए, इसे वर्ल्ड कप से पहले दोनों के लिए ज़्यादा कॉम्पिटिटिव क्रिकेट हासिल करने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। रोहित और कोहली ने पहले ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ इंडिया ए सीरीज़ छोड़ दी थी, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें