क्या रोहित शर्मा के नाम पर भी बनेगा वानखेड़े में स्टैंड? 15 अप्रैल को होगा बड़ा फैसला

Updated: Tue, Apr 08 2025 17:36 IST
Image Source: Google

पिछले 9 महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम को 2 आईसीसी ट्रॉफी जितवाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का उदघाटन किया जा सकता है। जी हां, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वानखेड़े स्टेडियम में भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा जा सकता है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के कई सदस्यों ने वानखेड़े स्टेडियम के चारों ओर स्टैंड और वॉकिंग ब्रिज का नाम मशहूर व्यक्तियों के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। MCA को अपने क्लब के सदस्यों से स्टेडियम के बाहर स्टैंड या अन्य स्थानों के नाम उसके पिछले अध्यक्षों, शरद पवार, दिवंगत विलासराव देशमुख, साथ ही दिवंगत भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर, दिवंगत एकनाथ सोलकर, दिवंगत दिलीप सरदेसाई, दिवंगत पद्माकर शिवालकर, पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी और वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित के नाम पर रखने के अनुरोध और प्रस्ताव मिले हैं।

MCA के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने इंडियन एक्सप्रेस को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, "सदस्यों की ओर से सुझाव आए हैं और अंतिम निर्णय मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के आम सभा के सदस्यों द्वारा लिया जाएगा।"

वहीं, अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में, एसोसिएशन ने रोहित के नाम पर एक स्टैंड रखने पर भी चर्चा की। रोहित ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप और पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई थी। मुंबई के किसी अन्य खिलाड़ी ने ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की है। उन्होंने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी टीम इंडिया का नेतृत्व किया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर मौजूदा स्थिति की बात करें तो, MCA के पास अपने अध्यक्ष बॉक्स के ऊपर एक नामहीन ग्रैंड स्टैंड उपलब्ध है, जिसे वो स्टेडियम के अंदर रख सकते हैं। ईस्ट स्टैंड का नाम भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है, जो एक आम आदमी का स्टैंड है। वेस्ट स्टैंड विजय मर्चेंट के नाम पर है, नॉर्थ का नाम दिलीप वेंगसरकर और प्रतिष्ठित सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है। मीडिया गैलरी का नाम दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे के नाम पर रखा गया है। अब, इतने सारे अनुरोधों के साथ, MCA को ये फैसला करना है कि वो किसके नाम पर स्टैंड का नाम रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें