फिट होकर लौटेंगे शमी? इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर होने के बाद जिम में पसीना बहाते आए नज़र; VIDEO

Updated: Tue, Jun 17 2025 18:30 IST
Image Source: Instagram(mdshami.11)

Mohammed Shami Comeback: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर होने के बाद मैदान में वापसी के संकेत दे दिए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में दमखम दिखाते नज़र आ रहे हैं। चोट से उबर रहे शमी की इस मेहनत को देखकर फैंस को उनकी वापसी की उम्मीदें जाग उठी हैं। टीम इंडिया में इस वक्त शमी नहीं हैं, लेकिन उनका आत्मविश्वास और फिटनेस पर फोकस कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।

20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वॉड से बाहर होने के बाद भी मोहम्मद शमी रुकने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जिम में पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं। भारी वेट उठाने से लेकर स्ट्रेंथ एक्सरसाइज़ तक, शमी हर मूवमेंट में यही दिखा रहे थे कि वो वापसी के लिए कितने संजीदा हैं।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MOHAMMAD SHAMI (@mdshami.11)

बताया जा रहा है कि शमी इस समय एंकल इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं और हाल ही में उनकी मेडिकल स्कैनिंग भी हुई थी। BCCI और चयनकर्ताओं ने उन्हें इस सीरीज़ से बाहर रखने का फैसला इसलिए लिया ताकि वह पूरी तरह फिट होकर लौटें। टीम इंडिया में इस समय बुमराह और सिराज जैसे पेसर मौजूद हैं, लेकिन मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी बॉलर इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम को मिस ज़रूर करेगा। कई पूर्व खिलाड़ी और फैन्स भी मानते हैं कि शमी के पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है।

Also Read: LIVE Cricket Score

शमी सिर्फ जिम में ही नहीं, बल्कि फील्ड में भी अपनी वापसी की तैयारी दिखा चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने फार्महाउस में फैमिली टाइम बिताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो अपने पुराने अंदाज़ में गेंदबाज़ी करते दिखे थे। ऐसे में ये साफ है कि भले ही शमी इस बार टीम इंडिया का हिस्सा न हों, लेकिन उनकी नज़रें अभी भी वापसी पर टिकी हुई हैं। जिस अंदाज़ में वो मेहनत कर रहे हैं, उसमें कोई शक नहीं कि उनकी वापसी सिर्फ वक्त की बात है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें