क्या श्रेयस अय्यर होंगे टीम इंडिया के अगले वनडे कप्तान? अजीत अगरकर ने तोड़ी चुपी

Updated: Thu, Sep 25 2025 19:07 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम की कप्तानी मिलने के बाद उनकी लीडरशिप को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। कई लोगों का मानना है कि वह भविष्य में रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कमान संभाल सकते हैं। इसी बीच चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने अय्यर की कप्तानी को लेकर टीम की राय सामने रखी।

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने गुरुवार (25 सितंबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित किया। दुबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब श्रेयस अय्यर की वनडे कप्तानी के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो अगरकर ने साफ कहा कि इंडिया-ए का सेटअप सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों की कप्तानी की क्षमता परखने का बेहतरीन मौका देता है।

अगरकर ने कहा, “हमने अभी तक वनडे कप्तानी पर कोई चर्चा नहीं की है। इस समय फोकस सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम चुनने पर था। श्रेयस सीनियर खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल फ्रेंचाइज़ की भी कप्तानी करते हैं। उन्होंने इंडिया-ए को पहले भी लीड किया है। हम कई खिलाड़ियों में लीडरशिप की क्षमता खोजने की कोशिश कर रहे हैं और इंडिया-ए इसके लिए बेहतर मंच है।”

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने बार-बार होने वाली बैक इंजरी के चलते रेड-बॉल क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक मांगा था, इसी कारण उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिए उपलब्ध हैं और इंडिया-ए की वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा उन्होंने स्वीकार कर लिया है। अगरकर ने कहा कि अय्यर वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और आने वाले व्यस्त शेड्यूल में उनकी भूमिका और भी बड़ी होगी।

अगरकर ने आगे कहा, “रेड-बॉल क्रिकेट में उनकी फिटनेस को लेकर पहले ही बयान आ चुका था और इसी वजह से वह फिलहाल टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह वनडे टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी रहे हैं। यह सीरीज उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तीन वनडे मैच देगी और हम चाहते हैं कि वह मैदान पर हों और अच्छा खेलें, क्योंकि वह वनडे स्क्वॉड के लिए बहुत अहम हैं।”

Also Read: LIVE Cricket Score

अय्यर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर ध्यान लगाएंगे, जो 14 अक्टूबर से पर्थ स्टेडियम में शुरू होगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी वापसी हो सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें