किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत इस कारण मिली, केन विलियमसन ने मैच के बाद बताई वजह

Updated: Tue, Apr 30 2019 13:34 IST
Twitter

हैदराबाद, 30 अप्रैल| सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक अहम मैच में जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम की प्रशंसा की।

पंजाब को अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में सोमवार को हैदराबाद ने 45 रनों से शिकस्त दी और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। 

मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "मैं समझता हूं कि पूरे सीजन आप अंक अर्जित करने का प्रयास करते हैं और अभी हम टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर मौजूद हैं। वो हमारे लिए बड़ा मैच था और हमने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया।" 

विलिम्सन ने कहा, "वार्नर और बेयरस्टो ने विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया। किसी की जगह को भरना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन एक टीम के रूप में हमें कमियों को पूरो करना होगा। आप हमेशा अधिक रन बनाने का प्रयास करते हैं।"

इस बेहतरीन जीत के बाद हैदराबाद की टीम 12 मैचों के बाद 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है। उसका अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें