अश्विन के लचर परफॉर्मेंस को देखकर भज्जी ने किया ऐसा बड़ा ऐलान, क्रिकेट फैन्स हैरान

Updated: Fri, Nov 11 2016 00:58 IST

नई दिल्ली, 11 नवंबर।  अपने साथी खिलाड़ी रविचन्द्रन अश्विन के साथ जारी शीत युद्ध का अंत करने के संकेत देते हुए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार को कहा है कि वह दुआ करते हैं कि अश्विन सारे रिकार्ड तोड़ दें। हरभजन सिंह ने साथ ही भविष्यवाणी की है कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ जारी श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज करेगा। 

रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

न्यूजीलैंड श्रृंखला के दौरान हरभजन ने अश्विन की सफलता पर सवाल उठाए थे और कहा था कि स्पिन की मददगार पिचों की वजह उन्हें फायदा हुआ है। एडवांस हेयर स्टूडियो (एएचएस) के कार्यक्रम के मौके पर आए हरभजन ने संवाददाताओं से कहा, "रिकार्ड टूटने के लिए ही होते हैं। मैें उम्मीद करता हूं कि अश्विन, रवींद्र जडेजा और सभी गेंदबाज हमारी उपलब्धि को पीछे छोड़ें।"

उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसे काबिल गेंदबाज हैं जिनमें हर पिच पर विकेट लेने का माद्दा है। सिर्फ उन्हें धैर्य रखने और फील्ड के हिसाब से गेंदबाजी करने की जरूरत है।" इंग्लैंड ने गुरुवार को जोए रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। 

गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव

भारतीय स्पिनरों का बचाव करते हुए हरभजन ने कहा, "वह सभी अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन कई बार आप बहुत सारी चीजें करते हैं और वह आपके पक्ष में नहीं होती हैं। यह उनमें से एक दिन था। मैं उन्हें बची हुई श्रृंखला के लिए बधाई देता हूं।"

हरभजन ने कहा, "हर मैच एक नई चुनौती होता है और इसी तरह हर श्रृंखला भी। इंग्लैंड के पास युवा टीम है और हमें इस श्रृंखला में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। लेकिन फिर भी मैं कहूंगा की भारत 3-0 से यह श्रृंखला अपने नाम करेगा।" हरभजन ने कहा है कि वह 21 नवंबर से होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब की टीम के सात घरेलू सत्र में वापसी करेंगे। वह अपनी बेटी के जन्म के बाद से क्रिकेट से दूर थे। 

BREAKING: मैदान पर उतरते ही गौतम गंभीर और विजय ने रच दिया इतिहास

हरभजन ने कहा, "मैंने अपनी बेटी और परिवार के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। मैं 21 नवंबर को पंजाब की टीम के साथ रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में वापसी करूंगा।"हरभजन से जब पूछा गया कि अगर राष्ट्रीय टीम को उनकी जरूरत पड़ती है तो क्या वह तैयार हैं। इस पर इस स्पिनर ने कहा, "मैं अभी तैयार नहीं हूं लेकिन 21 नवंबर के बाद मैं तैयार हो जाऊंगा चाहे वो टेस्ट हो या एकदिवसीय।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें