IPL 2025: लखनऊ ने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया, पूरन बने मैच के हीरो, लगातार तीसरी जीत से पॉइंट्स टेबल में बनाई पकड़

Updated: Sat, Apr 12 2025 20:13 IST
Image Source: X

आईपीएल 2025 में शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए 26वें मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की तूफानी शुरुआत की बदौलत 6 विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुजरात की शुरुआत बेहद शानदार रही। शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। हालांकि मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और टीम 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। रदरफोर्ड ने 22 रन जोड़े। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार आगाज किया। पावरप्ले में टीम ने बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए। हालांकि कप्तान ऋषभ पंत (21) को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर GT को पहली सफलता दिलाई। एडेन मार्करम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

मार्करम के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कुल 34 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 7 छक्के शामिल थे। राशिद खान ने पूरन का विकेट लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

आखिरी ओवर में लखनऊ को 6 रन चाहिए थे और आयुष बडोनी ने बाउंड्री लगाकर टीम को 3 गेंद पहले ही जीत दिला दी। बडोनी 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

गेंदबाजी प्रदर्शन (GT):

  • प्रसिद्ध कृष्णा – 2 विकेट (4 ओवर, 26 रन)
  • वॉशिंगटन सुंदर – 1 विकेट (4 ओवर, 28 रन)
  • राशिद खान – 1 विकेट (4 ओवर, 35 रन)

साई किशोर, सिराज और अरशद खान रहे फीके

खास बातें:

  • निकोलस पूरन को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
  • लखनऊ की यह लागातार तीसरी जीत है।
  • अंकतालिका में अब गुजरात दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर है।
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें