IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया

Updated: Fri, Apr 30 2021 04:24 IST
Prithvi Shaw (Image Source: Google)

फॉर्म में लौटे ओपनर पृथ्वी शॉ (82) की मैच जिताऊ पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।

दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 16.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

शॉ ने 41 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के लगाए। शिखर धवन ने 47 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की बदौलत 46 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 16 रन बनाए। कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें