IPL 2021: बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 154 रनों पर रोका, ललित और अक्षर के खाते में गए 2-2 विकेट

Updated: Thu, Apr 29 2021 22:00 IST
DC vs KKR (Image Source: Google)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीतने के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत खराब रही और टीम ने 25 रन पर ही नितिश राणा (15) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (19) और शुभमन गिल (43) ने दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 44 रन जोड़े।

गिल ने 38 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद टीम ने जल्द ही कप्तान इयोन मोर्गन और सुनील नारायण का विकेट खो दिया। दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

अंत के ओवरों में आंद्रे रसल ने 27 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की बदौलत नाबाद 45 रनों की नाबाद पारी खेलकर कोलकाता को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रनों तक पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने 14 और पैट कमिंस ने नाबाद 11 रन बनाए।

रसल ने कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 23 गेंदों पऱ 45 रनों की साझेदारी की। कोलकाता ने अंतिम पांच ओवरों में 59 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया।दिल्ली कैपिटल्स के लिए ललित यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो जबकि आवेश खान और मार्कस स्टोयनिस ने एक-एक विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें