बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय खड़ा किया 389/9 का स्कोर

Updated: Sat, Jul 29 2023 23:21 IST
Image Source: Google

एशेज 2023 सीरीज के 5वें टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से 80 ओवर में 9 विकेट खोकर 389 रन बना लिए है। वहीं अब मेजबान टीम की लीड 377 रन हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 295 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 283 के स्कोर पर ढेर हो गया था। 

तीसरे दिन जब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की तो दोनों सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट आक्रामक अंदाज में नजर आये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 (104) रन जोड़े। इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने डकेट को (55 गेंद में 42) आउट करते हुए तोड़ा। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स आये। उन्होंने और क्रॉली ने दूसरे विकेट के लिए 61 (57) रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्रॉली (76 गेंद में 73) को आउट करते हुए तोड़ा। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए जो रुट आये। 

हालांकि थोड़ी ही देर बाद स्टोक्स को 42(67) के निजी स्कोर पर टॉड मर्फी ने आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आये हैरी ब्रूक को बहुत जल्द (7) जोश हेजलवुड ने आउट कर दिया। ब्रूक के आउट होने के बाद क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो उतरे। इसके बाद टी ब्रेक तक इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा। टी ब्रेक के समय इंग्लैंड का स्कोर 49 ओवर में 4 विकेट खोकर 265 रन था और उनकी लीड 253 रन की हो चुकी हैं। टी ब्रेक के समय रुट 61(58) और बेयरस्टो 34(35) रन के स्कोर पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तब तक  मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टॉड मर्फी को एक-एक विकेट मिला। 
 
आखिरी सेशन का खेल जब शुरू हुआ तो रुट और बेयरस्टो आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए। दोनों ने तेजी से 110 (148) रन की शतकीय साझेदारी निभाई।  इस साझेदारी को मर्फी ने रुट को आउट करते हुए तोड़ा। रुट ने 106 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मोईन अली आये। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

उनके आने के कुछ समय बाद बेयरस्टो 78(103) रन के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं अंत में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 80 ओवर में 9 विकेट खोकर 389 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त 377 रन की हो गयी। स्टंप्स के समय स्टुअर्ट ब्रॉड 2(2) और जेम्स एंडरसन 8(14) रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मिचेल स्टार्क ने चटकाए। वहीं 3 विकेट टॉड मर्फी ने अपने खाते में जोड़े। एक-एक विकेट पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें