Womens Asia Cup 2024: IND ने BAN को 10 विकेट से हराकर फाइनल में मारी एंट्री, रेणुका और राधा ने गेंद से मचाया धमाल

Updated: Fri, Jul 26 2024 16:27 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 11 ओवरों में बिना विकेट खोए ही हासिल कर लिया।

अब दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका की टक्कर होनी है और इस मैच के विजेता की भिड़ंत फाइनल में भारत से होगी। महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला दांबुला में ही 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 80 रन ही बना पाई।

बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 गेंदों में 32 रनों की धीमी पारी खेली। बांग्लादेश की पारी कभी भी रफ्तार पकड़ती हुई नहीं दिखी। बांग्लादेश की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि 8 खिलाड़ी तो दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। भारत के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर रेणुका ठाकुर सिंह और राधा यादव ने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश को धराशायी कर दिया। इन दोनों को 3-3 विकेट मिले जबकि दीप्ति शर्मा औऱ पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट लिया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

एक मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और 10 विकेट रहते भारत को जीत दिला दी। स्मृति ने अंत तक नाबाद रहते हुए अर्द्धशतक लगाया जबकि शेफाली ने भी 28 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें