Womens World Cup 2022: टीम इंडिया आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। साउथ अफ्रीका ने विश्वकप के 28वें मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से शिकस्त देते ही करोड़ो भारतीयों का सपना चकनाचूर कर दिया। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद जहां एक ओर भारतीय फैंस और महिला क्रिकेटर गम में डूब गईं वहीं दूसरी तरफ इस मैच पर पैनी नजर बनाए हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम के खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई। एक तरफ टीम इंडिया हारी और दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

Advertisement

टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद वेस्टइंडीज महिला टीम की रिएक्शन देखने लायक था। जैसे ही मैच की अंतिम गेंद फेंकी गई और ये तय हो गया कि टीम इंडिया हार गई है वैसे ही वेस्टइंडीज की महिला टीम खिलाड़ी चिल्ला- चिल्लाकर जश्न मनाने लगीं। वेस्टइंडीज टीम के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा पाना वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं रहने वाला है। वहीं अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने Mignon du Preez के शानदार खेल की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। Mignon du Preez को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं इस हार के बाद मिताली राज का पहली बार विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया। मिताली राज ने कह दिया था कि यह विश्व कप उनके करियर का आखिरी विश्व कप होगा।

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार