साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह गेंदबाज करेगा कमाल, सरफराज अहमद का आया खास बयान

Updated: Tue, Dec 25 2018 17:30 IST
Twitter

25 दिसंबर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने मंगलवार को कहा कि लेग स्पिनर यासिर शाह के रहने से दक्षिण अफ्रीका में उन्हें फायदा होगा क्योंकि मेजबान टीम ने बीते तीन वर्षो में शीर्ष स्तरीय लेग स्पिनर को नहीं खेला है। पाकिस्तान इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है। 

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में सरफराज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर भी यासिर मेजबान टीम के लिए खतरनाक साबित होंगे। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सरफराज के हवाले से लिखा है, "अगर आप दक्षिण अफ्रीका की हाल ही में श्रीलंका में खेली गई टेस्ट सीरीज के बारे में बात करते हैं तो यह होता है। हर विदेशी टीम एशिया में संघर्ष करती है उसी तरह जिस तरह एशियाई टीमें दक्षिण अफ्रीका में संघर्ष करती हैं।"

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "यहां परिस्थितियां अलग हैं और हमारे पास विश्व स्तरीय स्पिनर है। उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए हैं। हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका ने बीत तीन साल में कोई शीर्ष स्तरीय लेग स्पिनर नहीं खेला है इसलिए हमारे पास बढ़त है। हमारे पास यासिर शाह है और इसलिए हमें उम्मीद है कि वह यासिर उन्हें परेशान करेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें