World Cup 2023: कॉनवे- रचिन रवींद्र ने जड़े शतक, न्यूज़ीलैंड ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से दी करारी हार

Updated: Thu, Oct 05 2023 21:27 IST
World Cup 2023: कॉनवे- रचिन रवींद्र ने जड़े शतक, न्यूज़ीलैंड ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से (Image Source: Google)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और ​​रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के शतकों की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी मात दी। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इस जीत के साथ कीवी टीम ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, केन विलियमसन और टिम साउदी नहीं खेले। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन, रीस टॉप्ले, डेविड विली और बेन स्टोक्स नहीं खेले। 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रुट के बल्ले से निकले। उन्होंने 86 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 70 (72) रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। 

वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 35 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन का योगदान दिया। स्टोक्स की जगह खेल रहे हैरी ब्रूक ने 16 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मैट हेनरी ने हासिल किये। 2-2 विकेट मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स के खाते में गया। रचिन रविंद्र और ट्रेंट बोल्ट एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने मैच को 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर और 283 रन बनाकर मैच जीत लिया। डेवोन कॉनवे ने 121 गेंद में 19 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 152 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा युवा ​​रचिन रवींद्र ने 96 गेंद में 11 चौको और 5 छक्कों की मदद से 123* रन की शतकीय पारी खेली। रचिन का ये पहला वनडे शतक है। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 273* (211) रन की नाबाद मैच जिताऊ साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट सैम करन को मिला। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें