अपने वर्ल्ड कप डेब्यू को यादगार नहीं बना पाए शुभमन गिल, अफरीदी ने इस तरह से किया आउट, देखें Video

Updated: Sat, Oct 14 2023 18:46 IST
अपने वर्ल्ड कप डेब्यू को यादगार नहीं बना पाए शुभमन गिल, अफरीदी ने इस तरह से किया आउट, देखें Video (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट कर दिया। शादाब खान ने एक शानदार कैच पकड़ा। वहीं गिल का ये वर्ल्ड कप में पहला मैच था। गिल डेंगू होने के कारण टूर्नामेंट के शुरूआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये शाहीन अफरीदी ने 5वीं गेंद शार्ट एंड वाइड डाली। गिल ने इस गेंद पर अच्छा कट मारा लेकिन प्लेसमेंट सही नहीं था। वहीं बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े शादाब खान ने एक शानदार कैच पकड़ा और गिल की पारी का अंत किया। गिल ने 11 गेंद में 4 चौको की मदद से 16 रन का योगदान दिया। गिल आज बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवरों में 191 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 7 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा मोहममद रिजवान ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 82 (103) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। 

वहीं इमाम-उल-हक ने 38 गेंद में 6 चौको की मदद से 36 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को मिले। पाकिस्तान का एक समय स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था, लेकिन टीम ने  आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन के अंदर खो दिए। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें