न्यूजीलैैंड के वर्ल्ड रिकॉर्डधारी क्रिकेटर का निधन, डेब्यू टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी है बरकरार

Updated: Sat, Feb 06 2021 13:08 IST
Image - Google Search

हम सब जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जो अभी तक नहीं टूटा है। न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रूस टेलर ने अपने आठ साल लंबे करियर में कीवी टीम के लिए 32 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। जो कि आज भी कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है। लेकिन दुख की बात ये है कि ये खिलाड़ी अब हमारे बीच नहीं है।

टेलर ने शनिवार (6 फरवरी, 2021) को अपनी आखिरी सांस ली। टेलर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में आठ साल का समय (मार्च 1965 से जुलाई 1973) बिताया। टेलर ने तीस टेस्ट में 20.40 की औसत से 898 रन बनाए और 26.60 के औसत से 111 विकेट भी लिए। 

प्रथम श्रेणी के स्तर पर, उन्होंने 141 मैच खेले, जिसमें 1964-65 से 1969-70 तक कैंटरबरी के साथ खेल में अपनी प्रारंभिक पहचान बनाई। टेलर इसके बाद वेलिंगटन चले गए जहां उन्होंने 1970-71 से 1979-80 तक खेला। उस समय में उन्होंने वेलिंगटन का नेतृत्व किया और 1980 के दशक के दौरान उन्होंने वेलिंगटन को एक मज़बूत टीम के रूप में विकसित किया।

इस शानदार ऑलराउंडर के निधन पर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने भी शोक व्यक्त किया है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'न्यूज़ीलैंड के ऑल-राउंडर, ब्रूस टेलर के 77 वर्ष की आयु में निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। अपने 30 टेस्ट मैचों में, ब्रूस दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया और पांच विकेट लिए थे। हमारे विचार उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें