ENG के आदिल रशीद ने बाबर आजम को बताया विराट कोहली से अच्छा बल्लेबाज,बताई ये वजह

Updated: Fri, May 15 2020 20:37 IST
Virat Kohli and Babar Azam (CRICKETNMORE)

लंदन, 15 मई | इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कहा है कि वह मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भारतीय कप्तान विराट कोहली के ऊपर तरजीह देंगे। 31 साल के कोहली को इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में चुना जाता है। वहीं हालिया दौर में कई क्रिकेट पंडितों ने बाबर आजम की तारीफ की थी।

द क्रीज टीवी पर दिए इंटरव्यू में राशिद ने कहा, "यह मुश्किल सवाल है इसलिए आपको मौजूदा फॉर्म को देखना होगा। मुझे लगता है कि मौजूद फॉर्म को देखते हुए मैं बाबर आजम को चुनूंगा। मैं यहां फॉर्म को ध्यान में रख रहा हूं। मुझे लगता है कि इस समय बाबर आजम फॉर्म में हैं और इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा। लेकिन यह दोनों विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं।"

कोरोनावायरस से कारण क्रिकेट रुकने से पहले कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए थे।

वहीं बाबर ने इस साल बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था और उसमें 143 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान सुपर लीग में भी उन्होंने 49.29 की औसत से 345 रन बनाए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें