WPL 2023: मुंबई इंडिंयस लगातार 5 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी,गुजरात को 55 रन से रौंदा

Updated: Wed, Mar 15 2023 09:05 IST
WPL 2023: मुंबई इंडिंयस लगातार 5 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी,गुजरात को 55 रन से र (Image Source: Google)

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 12वें मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) ने स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 55 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। मुंबई की लगातार 5 मैचों में जीत हासिल की है और इसके साथ ही टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा यस्तिका भाटिया ने 44(37) और नेट साइवर-ब्रंट ने 36(31) रन का योगदान दिया। 

गुजरात की तरफ से 3 विकेट एशले गार्डनर ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट किम गार्थ, स्नेह राणा (Sneh Rana) और तनुजा कंवर ने लिए। 

लक्ष्य का पीछे करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरलीन देओल ने बनाये। उन्होंने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान स्नेह राणा ने 20(19) रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

 मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने लिए। वहीं अमेलिया केर ने 2 विकेट अपने नाम किये। एक विकेट ईसी वोंग भी लेने में सफल रही।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें