WPL 2023: किसे मिला क्या? मालामाल हुईं WPL में शामिल खिलाड़ी, यहां देखें इनाम और अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

Updated: Wed, Mar 29 2023 08:42 IST
Image Source: Google

WPL 2023 Prize Money And Award Complete List: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का समापन हो चुका है। WPL का पहला सीजन सितारों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 7 विकेट से हराकर जीता। WPL ऑक्शन के दौरान सभी खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा हुई थी, लेकिन अब फैंस जानना चाहते हैं कि टूर्नामेंट का फाइनल पूरा होने के बाद किस टीम को क्या अवॉर्ड और कितनी धनराशि मिली। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी बारे में पूरी जानकारी देंगे।

WPL का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता है और इस सीजन रनरअप टीम रही दिल्ली कैपिटल्स, ऐसे में विजेता टीम यानी MI को चमचमाती ट्रॉफी और 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है, वहीं रनअपर अप टीम यानी दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो मेग लैनिंग की अगुवाई वाली DC को 3 करोड़ रुपये मिले हैं।

वुमेंस प्रीमियर लीग में सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि कई अवॉर्ड दिए गए हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन मेग लैनिंग (345) ने बनाए। ऐसे में ऑरेंज कैप विनर को 5 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई है। इसी तरह कैरेबियाई स्टार हेली मैथ्यूज (16 विकेट)  ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें भी 5 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्टार और अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन (13 छक्के) को पावर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला है। उन्हें भी 5 लाख की इनामी राशि दी गई है। इसके अलावा कैच ऑफ द सीजन हरमनप्रीत कौर और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन हेली मैथ्यूज (271 रन और 16 विकेट) बनी हैं।

मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा। ऐसे में इस लिस्ट में MI की विकेटकीपर बैटर यास्त्रिका भाटिया ने भी जगह बनाई है। यास्त्रिका (241 रन और 13 डिसमिसल) को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला है। इन सभी खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं विराट कोहली? ये है खास कनेक्शन

WPL 2023 में फेयरप्ले का अवॉर्ड मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिल्स दोनों ही फाइनलिस्ट टीमों के नाम रहा। वहीं फाइनल में नेट साइवर ब्रंट को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें 2.50 लाख रुपये की इनामी राशि मिली। वहीं पावर स्ट्राइकर ऑफ द मैच (फाइनल) राधा यादव रही। उन्होंने फाइनल मैच में 2 बड़े छक्के लगाए थे। राधा यादव को 1 लाख रुपये की इनामी राशि मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें