Deepti Sharma को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें, WPL Auction 2026 में मिल सकते हैं इतने करोड़
WPL 2026 Mega Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के आगामी सीजन के लिए गुरुवार, 27 नवंबर को दिल्ली में मेगा ऑक्शन होगा। इस ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) पर बड़ी बोली लग सकती है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 25 मैचों में 507 रन बनाए और 27 विकेट चटकाए। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो कि ऑक्शन में दीप्ति शर्मा को टारगेट करना चाहेगी। ये टीमें दीप्ति के लिए 2 से लेकर 3 करोड़ तक खर्च कर सकती हैं।
यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz): WPL मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा को खरीदने के लिए सबसे बड़ी दावेदार टीम यूपी वॉरियर्स है जिनके पास पूरे 14.5 करोड़ रुपये का पर्स होगा। खास बात ये है कि पिछले तीन सीजन में भी दीप्ति यूपी की टीम का ही हिस्सा थी और उन्हें फ्रेंचाइजी ने 2.60 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में चुना था। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले यूपी ने बड़ी चाल चली और श्वेता सेहरावत को छोड़कर अपने सारी खिलाड़ी रिलीज कर दिए। ऐसे में ये साफ है कि यूपी की टीम एक नए सिरे से अपना स्क्वाड बनाना चाहती है, लेकिन इसके बावजूद कहीं ना कहीं वो दीप्ति जैसी भारतीय ऑलराउंडर को जरूर वापस लाना चाहेगी। उनके लिए वो 3 से 4 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं।
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants): हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स की टीम मौजूद है जो कि ऑक्शन टेबल पर पूरे 9 करोड़ के पर्स के साथ देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाती नज़र आएगी। बता दें कि उन्होंने आगामी सीजन के लिए सिर्फ दो खिलाड़ी रिटेन किए जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर और विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी शामिल हैं। उन्हें दीप्ति शर्मा जैसे अनुभवी भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी की जरूरत है, जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम को संभाल सकती है। यही वज़ह है अगर गुजरात की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उन पर 2 से 3 करोड़ खर्च करती दिखे तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru): WPL की मौजूदा चैंपियन RCB दीप्ति शर्मा को जरूर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी, जो कि हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए 6.15 करोड़ का बचा रखे हैं, ऐसे में हो सकता है कि वो दीप्ति के लिए ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी से जमकर फाइट करें और 2 से लेकर 3 करोड़ तक लगा दें। जान लें कि उन्होंने ऑक्शन से पहले अपने 4 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, जिनमें कैप्टन स्मृति मंधाना, विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष, ऑलराउंडर एलिस पेरी, और स्पिनर श्रेयंका पाटिल शामिल हैं।