WPL Points Table 2026: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार (19 जनवरी) को खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GG) को 61 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही RCB ने लगातार पांचवीं जीत के साथ मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वीलाफीई करने वाली पहली टीम बन गई।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलन के बाद आरसीबी ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जिसमें गौतमी नाइक ने 55 गेंदों में 73 रन औऱ ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरारत की शुरूआत खराब रही और 5 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। बेथ मूनी, सोफी डिवाईन और कनिष्का आहूजा सस्से में पवेलियन लौट गई। गुजरात के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर ने थोड़ी लड़ाई दिखाई और 54 रन की पारी खेली। लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिसके चलते गुजरात 8 विकेट गवाकर 117 रन ही बना सके। आऱसीबी के लिए गेंदबाजी में सायली सतघरे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
पॉइंट्स में आरसीबी इस समय पहले स्थान पर है और बाकी सभी टीमों से काफी आगे है। मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्ज़ और गुजरात जायंट्स, तीनों ने 5 मैच खेले हैं और 3 में हार झेली है, जिससे उनके 4 पॉइंट हैं। प्ले-ऑफ की दौड़ पूरी तरह खुली हुई है, क्योंकि अभी 3 स्थान बाकी हैं। बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस अन्य दो टीमों से थोड़ी आगे है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 4 मैचों में सिर्फ 2 पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे है।
ऑरेंज और पर्पल कैर की बारत करें तो यूपी वॉरियर्ज़ की फ़ीबी लिचफील्ड (211 रन) इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाज़ों में आरसीबी की नादिन डी क्लर्क 10 विकेट के साथ सबसे आगे हैं।नलिचफ़ील्ड के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर 199 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि यूपी वॉरियर्ज़ की मेग लैनिंग 193 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आरसीबी की स्मृति मंधाना 192 रनों के साथ चौथे और गुजरात जायंट्स की ऐशली गार्डनर 191 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
सबसे ज्यादा विकेट के मामले में मुंबई इंडियंस अमेलिया केर के भी 10 विकेट हैं। आरसीबी की लॉरेन बेल ने 9 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स की नंदनी शर्मा और गुजरात की सोफी डिवाईन 9 विकेट के साथ संयुक्त रूप से चौथे और पांचवें स्थान पर है।