VIDEO: हार्दिक ने आखिरी सेकेंड में लिया गज़ब का रिव्यू, साहा अकेले ही करते रहे अपील

Updated: Thu, Apr 13 2023 22:26 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 153 रन लगाए और गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय पंजाब की पारी 180-190 के पास पहुंचती दिख रही थी लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 150 के पास ही रोक दिया। पंजाब की पारी में वैसे तो कई मजेदार पल देखने को मिले लेकिन एक ऐसा पल भी आया जिसने मैच का रुख पलट दिया।

जी हां, हम बात कर रहे हैं जितेश शर्मा के विकेट की, जिन्हें आउट करने में रिद्धिमान साहा ने अहम भूमिका निभाई। दरअसल, हुआ ये कि मोहित शर्मा पंजाब की पारी का 13वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर जितेश शर्मा बीट हो गए। लेकिन विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की ऐसे में हार्दिक पांड्या के पास दो ही विकल्प थे या तो वो आंखें बंद करके साहा पर भरोसा करते या उनकी अपील को ठंडे बस्ते में डाल देते।

पांड्या ने पहले वाला ऑप्शन चुना और टाइम खत्म होने से पहले आखिरी सेकेंड में रिव्यू ले लिया। इसके बाद जब रिप्ले देखा गया तो पता चला कि गेंद जितेश शर्मा के बल्ले से लगकर विकेटकीपर साहा के दस्तानों में गई थी। ये देखकर गुजरात के खिलाड़ी साहा के साथ झूमते दिखे जबकि जितेश शर्मा निराश मुद्रा में पवेलियन की ओर लौट गए। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: IPL T20 Points Table

हालांकि, मज़ेदार बात ये रही कि पांड्या ने जब आखिरी सेकेंड में ये रिव्यू लिया तो उन्हें भरोसा नहीं था और इसीलिए वो अपना सिर भी पकड़ते हुए दिखे। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पंजाब के सभी बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और नतीजा ये रहा कि जिस स्कोर को 180 के पार जाना चाहिए था वो 153 पर ही रूक गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें