WTC Final 2025: लॉर्ड्स में Mitchell Starc का जलवा, नंबर 9 पर आकर किया ऐसा काम जो कोई नहीं कर पाया था

Updated: Fri, Jun 13 2025 19:29 IST
Image Source: Google

लॉर्ड्स(Lord’s) के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे WTC फाइनल 2025 में मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई नंबर 9 बल्लेबाज़ नहीं कर पाया था। ऑस्ट्रेलिया(Australia) की दूसरी पारी में जब टीम मुश्किल में थी, तब स्टार्क ने एक यादगार पारी खेली। उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। उनकी इस पारी ने मैच का रुख बदल दिया और फैंस को भी चौंका दिया।

लॉर्ड्स पर खेले जा रहे WTC फाइनल 2025 में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/7 था, तब मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर कदम रखा। नंबर-9 पर आए स्टार्क ने पहले एलेक्स केरी के साथ मिलकर 61 रन जोड़े और फिर जोश हेज़लवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए 59 रनों की अहम साझेदारी की।

बल्ले से रचा इतिहास
मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए और एक बेहद अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ICC नॉकआउट मैचों (सभी फॉर्मेट्स) में नंबर-9 से फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के रोरी क्लेनवेल्ट के नाम था, जिन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 43 रन बनाए थे।

ब्राउन का रिकॉर्ड भी टूटा
ICC फाइनल मुकाबले में नंबर-9 बल्लेबाज़ के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड भी स्टार्क ने अपने नाम किया। इससे पहले 2004 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर कोर्टनी ब्राउन ने नाबाद 35 रन बनाए थे। स्टार्क ने ये रिकॉर्ड 20 साल बाद तोड़ा।

गेंद से भी कमाल
स्टार्क ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ने का काम किया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में स्टार्क ने एडेन मार्करम और रायल रिकेल्टन को जल्दी आउट कर साउथ अफ्रीका की शुरुआत बिगाड़ दी थी।

मिचेल स्टार्क की इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने ये साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ टॉप ऑर्डर का खेल नहीं है। नंबर-9 पर आकर उन्होंने ना सिर्फ मैच को पलटा, बल्कि WTC फाइनल जैसे बड़े मंच पर इतिहास भी रच दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें