'3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर', आशीष नेहरा ने WTC final के लिए इन खिलाड़ियों को चुना

Updated: Wed, May 19 2021 19:05 IST
Image Source: Google

WTC final: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपकमिंग विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारत के गेंदबाजी आक्रमण का चुनाव किया है। आशीष नेहरा ने जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को पहली पसंद के रूप में चुना है।

वहीं नेहरा ने कहा है कि अगर परिस्थिति के हिसाब से टीम इंडिया को 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना पड़े तो फिर उन्हें मोहम्मद सिराज को बतौर चौथे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल करना चाहिए। आशीष नेहरा ने सिराज को ठाकुर से आगे चुना है अगर हालात सीमर के अनुकूल होते हैं तो नेहरा के हिसाब से सिराज बेस्ट हो सकते हैं

इसके साथ ही आशीष नेहरा ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि वह फॉर्म से ज्यादा इस बड़े मुकाबले में अनुभव को तरजीह दें। द टेलीग्राफ के साथ बातचीत के दौरान नेहरा ने कहा, 'यदि आप हरी पिच पर खेलते हैं तो आप निश्चित रूप से एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं, जो मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज होना चाहिए, क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।'

आशीष नेहरा ने आगे कहा, 'लेकिन इसके अलावा मुझे लगता है कि गेंदबाजी आक्रमण तीन तेज गेंदबाजों के रूप में इशांत, बुमराह और शमी होना चाहिए, स्पिनरों के रूप में अश्विन और जडेजा के साथ टीम को जाना चाहिए।' बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच यह महामुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें