WTC Final: टीम इंडिया ने पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को दो झटके, लंच तक स्कोर 73-2
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन (26) औऱ स्टीव स्मिथ (2) नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और पारी के चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला झटका लगा। ख्वाजा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और मोहम्मद सिराज की गेंद पर श्रीकर भरत को कैच धमा बैठे।
डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की शानदार साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने वॉर्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वॉर्नर ने 60 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली।
बता दें कि पहले सत्र में उमेश यादव थोड़े महंगे साबित हुए।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।