'टीम इंडिया हारेगी WTC final', माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी

Updated: Wed, May 19 2021 18:25 IST
Image Source: Google

WTC final: डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच यह महामुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी करते हुए उस टीम का नाम बताया है जो इस मुकाबले को जीतने की प्रबल दावेदार है।  

माइकल वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'न्यूजीलैंड मुकाबला जीतेगा। इंग्लिश कंडिशन, ड्यूक गेंद, और भारत एक व्यस्त कार्यक्रम के बाद आ रहा है। टीम इंडिया लगभग एक सप्ताह पहले यहां पहुंचेंगे और सीधे इस बड़े मुकाबले को खेलेंगे वहीं न्यूजीलैंड की टीम उससे पहले इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच खेलने वाली है।'

माइकल वॉन ने कहा, 'ऐसा करने से न्यूजीलैंड टीम का फाइनल मुकाबले से पहले अच्छी तैयारी हो जाएगी। इसलिए यह मेरे लिए काफी स्पष्ट है कि न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मुकाबले को जीतने जा रही है। न्यूजीलैंड बेहतर तरीके से तैयार होगा और उनके पास अधिक खिलाड़ियों का एक समूह होगा जिन्होंने लाल गेंद से अधिक क्रिकेट खेला है, विशेष रूप से यूके में ड्यूक गेंद से।'

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले के बाद, टीम इंडिया मेजबान देश के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का यह दौरा काफी लंबा और काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में उतरेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें