VIDEO: जडेजा के सामने नहीं चली स्मिथ की हीरोगिरी, छक्का मारने के चक्कर में दे बैठे विकेट

Updated: Sat, Jun 10 2023 10:52 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए है और पहली पारी की 173 रनों की लीड मिलाकर इस समय ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 296 रनों की हो चुकी है जबकि अभी भी उनके 6 विकेट बाकी हैं। तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और भी बेहतर हो सकती थी लेकिन रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लेकर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया।

जडेजा ने पहली पारी के दोनों शतकवीरों स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा। स्मिथ दूसरी पारी में भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो मैच भारत की पकड़ से दूर ले जाएंगे लेकिन तभी वो जडेजा की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में आउट हो गए। जडेजा ने पहले ही देख लिया था कि स्मिथ आगे निकलकर हवाई शॉट खेलने वाले हैं और तभी उन्होंने गेंद को थोड़ा पीछे रखा।

स्मिथ ने फिर भी अपना इरादा नहीं बदला और उसी फ्लो में शॉट खेल दिया। गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ और वो शार्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए। आउट होने के बाद स्मिथ के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। जबकि ये 8वीं बार थी कि जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को अपना शिकार बनाया था। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, तीसरे दिन भारतीय टीम ने 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो केएस भरत का विकेट जल्दी गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभाला और दोनों ने शतकीय साझेदारी करके भारत को मैच में वापस आने का मौका दिया। रहाणे शतक से चूक गए और 89 के स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बने। रहाणे के आउट होते ही भारतीय पारी जल्दी ही 296 के स्कोर पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की लीड मिल गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें