WTC Final: जो किसी जोड़ी ने 10 साल में नहीं किया वो रोहित-शुभमन ने 6 महीने में 3 बार कर दिखाया, जानें क्या है कारनामा

Updated: Sat, Jun 19 2021 18:43 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैंपटन के मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। टीम का पहला विकेट रोहित के रूप में गिरा और वो 34 रन के निजी स्कोर पर 21वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए।

इसी के साथ दोनों की जोड़ी ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिखाया है। साल 2011 से लेकर 2020 तक एक भी भारतीय जोड़ी एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में 20 ओवर तक नहीं टिक पाई लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पिछले 6 महीने के अंदर ही यह कारनामा 3 बार कर दिया है। वो भी उन्होंने यह उपलब्धि केवल 5 पारियों में हासिल की है। इससे पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में यह कारनामा किया था। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर उन्होंने 20 ओवर टिककर यह दिखा दिया कि दोनों शुरुआत के ओवरों में कितनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं।

रोहित शर्मा 68 गेंदों में 34 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर टिम साउदी को कैच दे बैठे तो वहीं शुभमन गिल 64 गेंदों में 28 रन बनाकर नील वैगनर की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों लपके गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें