WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेटो से चटाई धूल, जानिए WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

Updated: Fri, Jul 01 2022 16:26 IST
WTC Points Table 2022

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गाले के मैदान पर श्रीलंका को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में कैमरून ग्रीन को 77 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के नज़रिए से श्रीलंका के लिए यह एक बड़ी हार है। WTC पॉइंट्स टेबल पर श्रीलंका की टीम छठे पायदान पर मौजूद है, वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा विन परसेंटेज के साथ पहले नंबर पर काबिज है।

ICC WTC 2021-23 की पॉइंट्स टेबल पर श्रीलंकाई टीम की हालत काफी पतली नज़र आ रही है। लंकाई टीम का विन परसेटेंज काफी खराब है। दिमुथ करुणारत्ने की टीम का विन परसेंटेज महज़ 47.62 का रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 77.78 और साउथ अफ्रीका 71.43 की विन परसेटेंज के साथ पहले और दूसरे पायदान पर काबिज है।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट खेलना है। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप की पॉइंट्स टेबल पर 58.33 विन परसेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर खड़ी है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक पायदान नीचे 52.38 विन परसेंटेंस के साथ मौजूद है। इंग्लैंड की हालत काफी पतली है, बेन स्टोक्स की टीम का विन परसेंटेज सिर्फ 28.89 का रहा है।

बता दें कि WTC पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज दो टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ती नज़र आएंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच एडबेस्टन में टेस्ट खेला जाना है, जो कि भारतीय टीम के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव होने के कारण हिस्सा नहीं ले सकेंगे। भारतीय टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते नज़र आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें