1 मैच में 357 बनाकर यशस्वी जायसवाल ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा,ऐसा करने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ईरानी कप 2022-23 के मुकाबले में अपने शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए जायसवाल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में कुल 357 रन बनाए। जायसवाल ने पहली पारी में 259 गेंदों में 30 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 213 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 157 गेंदों में 144 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के जड़े। अपनी इस पारी के दौरान जायसवाल ने कई कीर्तिमान बनाए।
तोड़ा शिखऱ धवन का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने ईरानी कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को पीछो छोड़ा, उन्होंने 2011-12 में 332 रन बनाए थे। 294 रन के साथ इस लिस्ट में हनुमा विहारी तीसरे नंबर पर हैं।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
ईरानी कप के 64 साल के इतिहास में यशस्वी पहले खिलाड़ी बने हैं, जिसनें एक ही मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ा है।
दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले 12वें खिलाड़ी
यशस्वी 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ा है। सबसे पहले यह कारनामा केएस दलीपसिंहजी ने साल 1929 में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेलते हुए किया था। इसके अलावा हनुमंत सिंह, सुनील गावस्कर, डब्लयूवी रमन, अजय जडेजा, अजय जडेजा, अंबाती रायूडू, ऋषिकेश कानित्कर, यूसुफ पठान, नमन ओझा, राहुल दला और ध्रुव शोर ने एक पारी में दोहरा शतक और शतक लगाने का कारनामा किया है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
2022-23 में घरेलू क्रिकेट में यशस्वी का प्रदर्शन शानदार रहा है। दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए 227 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा भारत के लिए सबसे तेज 1000 फर्स्ट क्लास बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंचे। घरेलू क्रिकेट में लगतारा शानदार प्रदर्शन से जायसवाल टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं।