यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सबसे कम उम्र में जड़ा T20I शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। अपनी पारी में 74 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों के जरिए ही बनाए। इस शतकीय पारी के दौरान जायसवाल ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
भारत के लिए सबसे कम उम्र में T20I शतक
जायसवाल भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जायसवाल ने 21 साल 279 दिन की उम्र में यह कारनामा कर के शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा है। गिल ने इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
जायसवाल पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शतक जड़ा है। भारत के लिए पुरुष क्रिकेट मे इससे पहले 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में अमय खुरासिया ने कनाडा के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी और मौजूदा एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने अर्धशतक बनाया था।
जायसवाल दूसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में शतक जड़ा है। इससे पहले 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुरेश रैना ने यह कारनामा किया था।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और और जायसवाल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 103 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने 23 गेंदों में 25 रन की धीमी पारी खेली और उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा (2) औऱ जितेश शर्मा (5) भी सस्ते में आउट हो गए।
Also Read: Live Score
जायसवाल एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते रहे 49 गेंदों में 8 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। इसके साथ ही जायसवाल एशियन गेम्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन और शिवम दुबे ने 19 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।