Yashasvi Jaiswal ने मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक ठोककर रचा इतिहास, कुछ ही घंटों में तोड़ा KL Rahul का महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Jul 24 2025 11:27 IST
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर में खेला जा रहा है जहां बीते बुधवार, 23 जुलाई को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

सबसे पहले ये जान लीजिए कि मैनचेस्टर टेस्ट में यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 107 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 58 रनों की पारी खेली।

यशस्वी ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

23 वर्षीय यशस्वी ने चौथे टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ अब वो इंग्लैंड के खिलाफ बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज़ टेस्ट में सबसे कम इनिंग में 1000 रन रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में केएल राहुल को पछाड़ा, जिन्होंने भी मैनचेस्टर में ही बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज़ इंग्लैंड के सामने अपने 1000 रन पूरे किए थे। उन्होंने ये कारनामा 22 इनिंग में किया था। यानी यशस्वी ने केएल राहुल का ये रिकॉर्ड कुछ ही घंटों में तोड़ दिया।

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

यशस्वी ने WTC में 17वीं बार पचास से ज्यादा रनों की पारी खेली है जिसके साथ ही अब वो भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा बार पचास से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी की रिकॉर्ड लिस्ट में रोहित शर्मा की बराबरी करते हुए सयुंक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस रिकॉर्ड लिस्ट में अब सिर्फ ऋषभ पंत (21) और रविंद्र जडेजा (19) ही उनसे आगे हैं।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए यशस्वी ने बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज़ इंग्लैंड के सामने 8वीं बार पचास से ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी भी की। इस लिस्ट में अब सिर्फ सुनील गावस्कर उनसे आगे हैं जिन्होंने 20 बार ये कारनामा किया।

मोहम्मद अजहरुद्दीन के महारिकॉर्ड के भी बराबर पहुंच यशस्वी 

23 वर्षीय यशस्वी इंग्लैंड के सामने बतौर भारतीय सबसे कम इनिंग में 1000 रन बनाने की रिकॉर्ड लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर चुके हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 16 इनिंग में ये कारनामा किया। बता दें कि ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है जिन्होंने 15 इनिंग में इंग्लिश टीम को टेस्ट में 1000 रन ठोक दिए थे।

ऐसी है दोनों टीमें

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें