तीनों फॉर्मेट में शतक, फिर भी स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल की अनदेखी क्यों?

Updated: Sat, Jan 03 2026 09:32 IST
Image Source: Google

Yashasvi Jaiswal: 2026 के क्रिकेट कैलेंडर में एक ख़ास आयोजन टी20 वर्ल्ड कप है। अभी भारत के पिछला टी20 वर्ल्ड कप जीतने की स्टोरी चल ही रही हैं कि एक और वर्ल्ड कप आ गया।

भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में यशस्वी जायसवाल का न होना एक हैरान करने वाला फैसला नहीं तो और क्या है? उन्हें टीम में शुभमन गिल की जगह के लिए सब पक्का मान रहे थे। कुछ दिन पहले तक तो जायसवाल, दोनों व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के प्लान में थे और अब एकदम स्टैंडबाय की लिस्ट में। इसके पीछे सेलेक्टर्स की सोच अपनी हो सकती है लेकिन ये मानना पड़ेगा कि इस समय वे इंटरनेशनल सर्किट के लिए भारत के सबसे वर्सेटाइल बल्लेबाजों में से एक हैं। इसीलिए आम सोच ये है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है।

22 टी20 इंटरनेशनल पारी में 36.15 औसत और 164.32 स्ट्राइक रेट से 723 रन का रिकॉर्ड है। आईपीएल रिकॉर्ड भी उनके टी20 खेलने की खूबी को साबित करते हैं। अभी हाल ही में तो विशाखापत्तनम में, यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला वनडे 100 बनाया और भारत को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध एक ख़ास जीत दिलाई। 75 गेंद में 50 रन बनाए थे लेकिन अगली सिर्फ 36 और गेंद में अपना 100 पूरा किया। इस दौरान भारत के 6वें ऐसे बल्लेबाज बन गए जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में 100 है (अन्य: सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल)।

2023 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध, टूर में टेस्ट डेब्यू किया और तब से यशस्वी जायसवाल ने अपना क्रिकेट ग्राफ ऊपर ही किया है। अभी तो ये शुरुआत है और इसलिए उन्हें टीम इंडिया के लिए एक इन्वेस्टमेंट मानते हैं, एक ब्लू चिप खिलाड़ी और इसीलिए उनके टेलेंट को सही तरह से निखारने और सही मौका देने की ज़रूरत है।

2023 में टेस्ट के साथ-साथ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी कर लिया था पर वनडे खेलने में एक साल से ज्यादा लग गया। बहरहाल मौका मिला तो फ्रंट पर आने में देर नहीं लगाई। वनडे में अपना पहला 100 सिर्फ 4 पारी खेलने में ही बना दिया (भारत से सिर्फ दो ने उनसे पहले ऐसा ही किया था: केएल राहुल ने तो अपने डेब्यू पर जबकि मनीष पांडे ने अपनी तीसरी पारी में जबकि केदार जाधव ने भी 4 पारी ली थीं)।

तीनों फॉर्मेट में उनके 100:

• टेस्ट: जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने डेब्यू पर 171 रन बनाए। तब से 28 टेस्ट में सात 100 हैं।

• टी20 इंटरनेशनल: अपना पहला 100, 2023 में नेपाल के विरुद्ध (100) बनाया।

• वनडे: दिसंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 116* रन बनाए।

नोट करने वाली बात उनकी उम्र भी है: अपने 24वें जन्मदिन से कुछ हफ्ते पहले (23 साल 343 दिन) तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में 100 का ये रिकॉर्ड बनाया था और सिर्फ 4 खिलाड़ी, उनसे कम उम्र में, बल्लेबाजों के इस क्लब में शामिल हुए (ब्रायन बेनेट - 21 साल 324 दिन, अहमद शहजाद - 22 साल 127 दिन, शुभमन गिल - 23 साल 146 दिन और सुरेश रैना - 23 साल 241 दिन)। जिम्बाब्वे के के ब्रायन बेनेट ने तो अपने 22 वें जन्मदिन से लगभग एक महीने पहले ही, सितंबर 2025 में हरारे में एक टी20 इंटरनेशनल में तंजानिया के विरुद्ध 111 रन बनाए थे।

उनके एक और रिकॉर्ड पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया: यशस्वी जयसवाल ने तीनों फॉर्मेट में मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी जीते हैं। भारत की तरफ से ऐसा करने वाले ज्यादा नहीं: इरफान पठान, जहीर खान, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, रवि अश्विन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, शुभमन गिल और अब यशस्वी जयसवाल।

वैसे कुल मिलाकर सभी 3 फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों के नाम 100 हैं:

6 – भारत से: सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल

5 – ऑस्ट्रेलिया से: शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श

4 – श्रीलंका से: एम जयवर्धने, टी दिलशान, के परेरा, पी निसांका

3 – पाकिस्तान से: अहमद शहजाद, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम

3 – ज़िम्बाब्वे से: एस रजा, बी टेलर, बी बेनेट

2 – दक्षिण अफ्रीका से: फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक

वेस्टइंडीज से: क्रिस गेल, शाई होप

न्यूजीलैंड से: ब्रैंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल

आयरलैंड से: केविन ओ'ब्रायन, पॉल स्टर्लिंग

इंग्लैंड से: जोस बटलर, डेविड मलान

1 – बांग्लादेश से: तमीम इकबाल,

चरनपाल सिंह सोबती

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें