यशस्वी जायसवाल ने लिया यू टर्न, अब मुंबई के लिए ही खेलेंगे डोमेस्टिक क्रिकेट

Updated: Tue, Jul 01 2025 11:07 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ा यू टर्न लेते हुए फैसला किया है कि वो घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। सोमवार, 30 जून को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने गोवा की टीम में जाने के उनके अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) को रद्द करने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने इस बात की पुष्टि की और जायसवाल के मुंबई में बने रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की। नाइक ने कहा, "यशस्वी हमेशा से मुंबई क्रिकेट का गौरवशाली प्रोडक्ट रहा है। हमने एनओसी वापस लेने के उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है और वो आगामी घरेलू सत्र में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

गौरतलब है कि अप्रैल में, जायसवाल ने गोवा के लिए खेलने का अनुरोध करके सभी को चौंका दिया था। गोवा की टीम को हाल ही में रणजी ट्रॉफी में प्लेट ग्रुप से एलीट डिवीजन में पदोन्नत किया गया था। ऐसी खबरें थीं कि जायसवाल कप्तानी की भूमिका पर नज़र गड़ाए हुए थे, खासकर तब जब गोवा क्रिकेट संघ के प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से कहा कि अगर ये कदम उठाया जाता है तो भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम की अगुआई करेंगे।

एमसीए ने तुरंत जायसवाल के अनुरोध को मंजूरी दे दी और ऐसा लग रहा था कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज बदलाव करने के लिए तैयार है। हालांकि, मई में, जायसवाल ने मुंबई में ही रहने के अपने फैसले के बारे में एमसीए को सूचित किया और अनुरोध किया कि उनका एनओसी रद्द कर दिया जाए। एसोसिएशन को लिखे पत्र में, जायसवाल ने बताया कि उनके परिवार की गोवा में स्थानांतरित होने की योजना के कारण उनका स्थानांतरण करने का इरादा था लेकिन योजनाओं को बाद में रोक दिया गया, जिससे ये कदम अनावश्यक हो गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

जायसवाल ने लिखा, "मैं, आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि मेरे द्वारा जारी किए गए एनओसी को वापस लेने के मेरे आवेदन पर विचार करें, क्योंकि मेरे परिवार का गोवा में स्थानांतरित होने का इरादा फिलहाल खत्म हो गया है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें