WATCH: यशस्वी जायसवाल ने लिए विराट कोहली से टिप्स, WTC Final से पहले जमकर बहाया पसीना

Updated: Wed, May 31 2023 18:18 IST
Image Source: Google

WTC Final: आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है और अब फैंस की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर आ टिकी हैं जो 7 से 11 जून तक ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर पसीना भी बहा रही हैं लेकिन इस मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को देखा जा सकता है।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल फाइनल की प्लेइंग इलेवन में शायद नहीं खेलेंगे लेकिन वो प्रैक्टिस करने में ज़रा सी भी कंजूसी नहीं कर रहे हैं। इस दौरान वो विराट कोहली से भी बैटिंग टिप्स ले रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली इस युवा खिलाड़ी को बल्लेबाजी टिप्स दे रहे हैं। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली बिना बल्ले के यशस्वी को कवर ड्राइव और बल्लेबाजी की तकनीक बता रहे हैं। यशस्वी जायसवाल को नेट्स में भी काफी पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल को रुतुराज गायकवाड़ की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, अगर इस बड़े मैच की बात करें तो दोनों टीमें पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं। भारत की बात करें तो युवा शुभमन गिल और विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखाई ऐसे में इन दोनों को रोकना कंगारू गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर ये है कि आईपीएल में डेविड वॉर्नर अच्छी लय में दिखे थे और अगर फाइनल में वॉर्नर का बल्ला चला तो भारत के लिए राह मुश्किल हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें