PAK vs NZ: यासिर शाह ने किया कमाल, यूएई में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने

Updated: Tue, Nov 27 2018 16:48 IST
Twitter

27 नवंबर,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के स्टार स्पिनर यासिर शाह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 41 रन देकर 8 विकेट लेकर धमाल मचाने के बाद यासिर ने दूसरी पारी में 4 विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। वह यूएई में एक टेस्ट मैच में 12 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महान स्पिनर रंगना हेराथ का रिकॉर्ड तोड़ा। हेराथ ने सितंबर 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए टेस्ट मैच में 136 रन देकर 11 विकेट हासिल किए थे।

यासिर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने के काफी करीब पहुंच गए हैं। वह अपना 32वां टेस्ट मैच खेल रहे है,जिसमें अब तक 193 विकेट चटका चुके हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लैरी ग्रिममेट के नाम है, जिन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें