‘आपको देश का सामना करना पड़ेगा’, विराट कोहली के प्रेस कॉफ्रेंस में ना आने पर भड़के मोहम्मद अजहरुद्दीन

Updated: Mon, Nov 01 2021 16:00 IST
Image Source: Twitter

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली हार के बाद मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रेस कॉफ्रेंस में ना आने को लेकर निराशा जताई है। पाकिस्तान से मिली हार के बाद कोहली प्रेस कॉफ्रेंस में आए थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को पत्रकारों के सवाल का सामना करने प्रेस कॉफ्रेंस में भेजा। 

तीन वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले अजहरुद्दीन के अनुसार ऐसा करने से अच्छा संदेश नहीं जाता है और इसका प्रभाव भी पड़ सकता है।

अजहर ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, “ हारने में कोई शर्म नहीं है, लेकिन आपको आकर बात करनी चाहिए। लोग आपको सुनेंगे और उन्हें कम से कम हार का कारण तो पता चलेगा। बुमराह के बोलने में और कप्तान के कोच या कप्तान के बोलने में बहुत फर्क होता है। जनता का सामना करना जरूरी है। आपको देश का सामना करना पड़ेगा और जवाब देना होगा। अगर आप नहीं आएंगे तो लोग क्या सोचेंगे ?”

अजहर ने आगे कहा, “अगर आप कप्तान हैं, तो आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो ऐसा होगा। अगर आप जीतने के बाद अच्छे समय में प्रेस कॉफ्रेंस में जाते हैं, और हारने के बाद मुश्किल समय में नहीं तो यह दृष्टिकोण नहीं है। मुझे कारण नहीं पता कि वह क्यों नहीं आए, लेकिन उन्हें आना चाहिए था।” 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। उसे आखिरी चार में पहुंचने के लिए दूसरे टीमों के परिणामों में निर्भर रहना होगा। भारत अपना तीसरा मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें