वॉर्नर ने भीड़ में बैठे बच्चे को दी अपनी मैन ऑफ द मैच वाली ट्रॉफी, हर कोई कर रहा है सलाम

Updated: Thu, Jun 13 2019 18:00 IST
Twitter

13 जून। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 41 रनों से जीत दिलाई।

अपनी 107 रनों की पारी के लिए वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया लेकिन वार्नर ने इस पुरस्कार को एक छोटे बच्चे को दे सभी का दिल जीत लिया।

वार्नर ने एक युवा प्रशंसक को अपना पुरस्कार दिया। 

क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर पर वार्नर का यह वीडियो अपलोड किया गया है और लिखा है, "डेविड वार्नर ने इस युवा आस्ट्रेलियाई प्रशंसक को अपना प्लेयर ऑफ द मैच देकर उसका दिन बना दिया।"

वार्नर ने यहां तक की अपना बल्ले पर हस्ताक्षर कर उस प्रशंसक को दिया। इसके बाद इस युवा प्रशंसक ने कहा, "हम सिर्फ झंडा लहरा रहे थे और वह वहां आए और यह पुरस्कार हमें दिया।"

जब उस प्रशंसक से पूछा गया कि क्या वो वार्नर के प्रशंसक हैं तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे वो बहुत पसंद हैं। मैं आस्ट्रेलिया की जीत से काफी खुश हूं।" आस्ट्रेलिया अपने अगले मैच में लंदन में शनिवार को श्रीलंका से भिड़ेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें